April 20, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नशे के खिलाफ उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाही ड्रग डीलर से 3 करोड़ से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद

नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाही।।

STF ने नशा तस्कर से 1 किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद।।

तीन करोड़ 60 लाख कीमत की स्मैक बरामद एक नशा तस्कर अरेस्ट।।

देहरादून के हरिद्वार रोड से STF ने पकड़ा गया नशा तस्कर गजराज।।

हिमाचल पोंटा साहिब का रहने वाला है नशा तस्कर।।

STF की पूछताछ में अन्य कई ड्रग डीलरों के नाम आए सामने।।

बरेली से धामपुर और धामपुर से देहरादून लाई जा रही थी स्मैक।।

देहरादून और हिमाचल में करता था स्मैक की सप्लाई।।

STF अन्य ड्रग डीलरों के बारे में भी जुटा रही जानकारी।।

एसएसपी STF ने ड्रग डीलर पकड़ने वाली टीम को 25 नकद ईनाम देने की घोषणा।।