तमंचा दिखा कर कार लूट की घटना का UDN पुलिस ने किया पर्दाफाश।।
कार खरीदने के लिए पहुंचे अबरार अंसारी और वंश मखीजा ने लिया टेस्ट ड्राइव।।
टेस्ट ड्राइव के दौरान तमंचा दिखा कर कार लूट फरार हो गए थे फरार।।
बदमशों की अरेस्टिंग और कार बरामदगी के लिए गठित की गई थी कई टीमें।।
कार लूटने वालों की तलाश में खंगाले गए 500 से ज्यादा सीसीटीवी।।
ललितपुर के रास्ते गौरखपुर होते हुए बिहार के मोतीहारी ले पहुंचे कार।।
UDN पुलिस ने कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को किया अरेस्ट।।
बदमाशों से लूट गई कार की आरसी और 12 बोर का तमंचा1 बरामद।।
चोरी की कार खरीदने वाले के बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।
का की बरामदगी के लिए भी पुलिस टीमें की जा रही रवाना।।
उधमसिंघनगर के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की थी घटना।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट