June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

टेस्ट ड्राइव के बहाने रास्ते में तमंचा दिखा कर हुई कार लूट का UDN पुलिस ने किया खुलासा

तमंचा दिखा कर कार लूट की घटना का UDN पुलिस ने किया पर्दाफाश।।

कार खरीदने के लिए पहुंचे अबरार अंसारी और वंश मखीजा ने लिया टेस्ट ड्राइव।।

टेस्ट ड्राइव के दौरान तमंचा दिखा कर कार लूट फरार हो गए थे फरार।।

बदमशों की अरेस्टिंग और कार बरामदगी के लिए गठित की गई थी कई टीमें।।

कार लूटने वालों की तलाश में खंगाले गए 500 से ज्यादा सीसीटीवी।।

ललितपुर के रास्ते गौरखपुर होते हुए बिहार के मोतीहारी ले पहुंचे कार।।

UDN पुलिस ने कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को किया अरेस्ट।।

बदमाशों से लूट गई कार की आरसी और 12 बोर का तमंचा1 बरामद।।

चोरी की कार खरीदने वाले के बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।

का की बरामदगी के लिए भी पुलिस टीमें की जा रही रवाना।।

उधमसिंघनगर के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की थी घटना।।