January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

अब यहाँ नदी के तेज बहाव में बही 17 वर्षीय बच्ची,SDRF पुलिस ने शुरू की तलाश

देहरादून में नदी के तेज बहाव में बही 17 वर्षीय बच्ची।।

घर के नजदीक नदी में पैर फिसलने से हुआ हादसा।।

बरसात के चलते नदी में था बरसाती पानी का तेज बहाव।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, फायर कर्मी और SDRF।।

17 वर्षीय फिजा की तलाश के लिए SDRF और पुलिस की सर्चिंग जारी।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के गांधीग्राम सत्तोवाली घाटी की घटना।।