January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

आखिर क्यों बदली शहीद परिवार की नजरों में मित्र पुलिस की तस्वीर

शहीद परिवार की नजरों में बदली उत्तराखंड पुलिस की तस्वीर।।

शहीद विनोद भंडारी के परिवार ने उत्तराखंड पुलिस की जमकर तारीफ।।

कहा बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से अब तक पुलिस ने निभाया साथ।।

दुःख की घड़ी में शहीद परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी नजर आई दून पुलिस।।

कई अधिकारी आए और गए लेकिन सिर्फ खाकी ही थी जिसने दिखाई मानवता।।

आज से पहले खाकी के प्रति थी हमारी नजरों में दूसरी तस्वीर।।

जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी और ऋषिकेश के एक दरोगा ने निभाया मानवता का फर्ज।।

प्राकृतिक आपदाओं से लेकर अन्य मामलों में बदलती उत्तराखंड पुलिस की तस्वीर सराहनीय।।