
UCC को लेकर विशेषज्ञ समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह के नेतृत्व में किया गया UCC का लोकार्पण।।
लोकार्पण के दौरान समिति के सदस्य मौजूद।।
कहा आज आम जनता के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी सभी जानकारी।।
आम जन भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है UCC के बारे में।।
ucc. uk.gov.in पर कोई भी क्लिक कर देख सकता है।।
Ucc के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि कहा कहा से क्या शामिल किया गया ।।
जनजातियों को UCC से बाहर रखा गया है लेकिन जो जनजाति इसमें शामिल होना चाहती हो कुछ कागजी कार्यवाही कर शामिल हो सकता है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के सदस्यों में शत्रुघ्न सिंह,मनु गौड़,सुलेखा डंगवाल,आईपीएस अमित सिन्हा और रिद्धिम अग्रवाल मौजूद रहे ।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी