
दून डिफेंस ड्रीमर्स में हंगामा मारपीट अभद्रव्यवहार का मामला।।
महिला कर्मचारी ने बॉबी पंवार,संदीप टम्टा और आशीष नेगी सहित अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।।
वही पुलिस को अलग अलग माध्यम से घटना के वीडियो प्राप्त हुए है।।
इसीलिए पुलिस ने अकादमी में लगे CCTV का डीवीआर FSL जांच के लिए।।
पीड़िता के बयानों पर हुई महिला कर्मचारियों से छेड़खानी,बलवा करने की पुष्टि।।
न्यायालय में पीडित के बयानों के बाद मुकदमे में नामजद बॉबी पंवार और अन्य आरोपियों के आरोप की हुई पुष्टि।।
जांच में सहयोग करने की शर्त पर बॉबी पंवार को तामील करवाया गया 41 सीआरपीसी का नोटिस।।
साथ ही गवाहों को प्रभावित न करने और कानून का पालन करने की दी हिदायत।।
वही विवेचना को आगे बढ़ाने के लिए अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने किया तलब।।
रायपुर थानें में बॉबी पंवार सहित कई अन्यों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा।।
More Stories
अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी के खिलाफ फूटा अभिवावकों का गुस्सा, ANN MARRY स्कूल में जमकर हंगामा
डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी सरबजीत अरेस्ट
लॉटरी का झांसा देकर 24 लाख की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अरेस्ट