उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। एक लंबे अरसे बाद कांग्रेस भवन में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत पर प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत का जश्न मनाया।आपको बता दें कि मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को हराया। प्हालांकि जीत और हार में ज्यादा अंतर नही है लेकिन कॉंग्रेस के लिए सत्ताधारी दल को हराना ही बड़ी जीत है तो बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने जीत का परचम लहराया है। यहां भाजपा के राजेंद्र भंडारी चुनाव हार गए है बद्रीनाथ सीट इससे पहले भी कांग्रेस के ही खाते में थी। लेकिन राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हाँथ का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। जिस वजह से यह सीट खाली हुई थी। उप चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा को बद्रीनाथ सीट पर मात दी है.
वही सत्ता में रहते हुए भी बद्रीनाथ और हरिद्वार की मंगलौर सीट पर हार का मुंह देखने के बाद भाजपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आया वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं हार को स्वीकार करता हूं और इस हार से हम सबक लेंगे जो खामियां रह गई थी उन्हें दूर किया जाएगा।वही आगामी चुनावों में निकाय नगर निगम चुनाव में भाजपा जहाँ थी वही खड़ी नजर आएगी।भाजपा का विश्वास है कि जनता भाजपा का साथ देकर एक बार फिर कांग्रेस को करारा जवाब देगी ।हालांकि ये सिर्फ भाजपा की समझ है लेकिन ये आने वाला वख्त ही बताएगा कि प्रदेश की जनता के मन में क्या चल रहा है और अगले चुनावों में किस पार्टी का समर्थन जनता करती नजर आएगी
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले