
17 साल बाद पकड़ा गया सवा करोड़ के घोटाले का फरार आरोपी।।
कलियर दरगाह में लेखाकार का काम काज देखता था आरोपी जमाल।।
कागजातों में हेराफेरी कर कलियर दरगाह को लगाया था सवा करोड़ का चूना।।
पुलिस से बचने के लिए पिछले 17 सालों ने पहचान छिपाकर रह रहा था जमाल।।
STF उत्तराखंड की मैन्युवल पुलिसिंग से पकड़ा गया 25 हजार का ईनामी जमाल।।
यूपी रामपुर के गंज थाना क्षेत्र से STF गिरफ्तार कर लाई हरिद्वार।।
2007 में दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों में की थी हेराफेरी।।
अक्टूबर 2007 में रुड़की कोतवाली में जमाल खान के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।।
More Stories
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा
सीएम धामी के नेतृत्व में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय,भू-कानून पर विधानसभा में लगी मोहर
नदियों और संस्कृति बचाने को गौरख सेना संगठन के बैनर तले एकजुट हो युवाओं ने लिया संकल्प