हरिद्वार कावड़ मेला ड्यूटी में SDRF टीम द्वारा अलग-अलग घाटों में 02 कांवड़िये को डूबने से बचाया।।
हर साल की तरह इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार में SDRF टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर किया तैनात।।
हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव की चपेट में।।
कांवड़िये को बहता देख मौके पर मौजूद SDRF टीम के तैराक आशिक अली, शिवम ने बचाई जान।।
SDRF के जवानों ने गंगा के तेज बहाव से कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला।।
वहीं दूसरी ओर बैरागी कैंप में नदी के बहाव में बहते व्यक्ति की भी बचाई जान।।
घाट में मौजूद SDRF टीम के रमेश भट्ट व विजय खरोला, ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू किए गए कावडियों में हरियाणा निवासी पवन और गिरीश की बचाई गई जान।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले