January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

कई घरों में घुसा बरसाती पानी राहत बचाव के लिए पहुंची दून पुलिस

पहाड़ ही नही बरसाती पानी का कहर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है देर रात से हो रही बारिश के चलते देहरादून के भी कई इलाके बरसाती पानी से प्रभावित हुए हैं जहाँ रिस्पना बिंदाल और टोंस नदी में जल स्तर बढ़ गया तो वही रायपुर इलाके के शांतिविहार में स्थित कई घरों में बरसाती पानी घुस गया है जिसके बाद लोग खुद ही पानी को घरों से बाहर निकालते नजर आए तो वही नकरौंदा में भी गदेरा आने से सड़क पर खड़ी कुछ मोटरसाइकलें बह गई वही सूचना मिलते ही स्थानीय रायपुर थाना पुलिस भी राहत बचाव के लिए प्रभावित इलाकों में सक्रिय हो गई है और नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है