
दून पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा।।
घर के बाहर खड़ी गाड़ियों केई चोरी करने वाले शातिर अरेस्ट।।
दो अलग अलग स्थानों से स्कूटी को किया था चोरी।।
चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने खंगाले CCTV।।
CCTV में नजर आए संदिग्धों की तलाश कर दबोचा।।
पुलिस के मुताबिक नशे के आदि है दोनों पकड़े गए चोर।।
विकास डालनवाला और दीपक रायपुर थाना क्षेत्र का है निवासी।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के थे दोनों मामलें।।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।
More Stories
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार