December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट

मुख्यमंत्री कोष से सहायता दिलाने के नाम पर दलाली करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट।।

सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल करने वालों पर UDN पुलिस का एक्शन।।

जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार की शाजिस करने वाले अपराधियों को नही जाएगा बक्शा।।

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप मामलें में दर्ज हुआ था मुकदमा।।

लाभार्थी भगवान दास को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिला था 5 हजार का चैक।।

चैक देने की एवज में की जा रही थी तीन हजार रुपए कमीशन की मांग।।

कमीशन लेने पर भविष्य में 20 हजार रुपए का चैक दिलाने का दिया था झांसा।।

आरोपी जावेद और सुरजीत ट्रेवल एजेंट का करते है काम।।

वही पुलिस की जांच में जन प्रतिनिधि और तहसील कर्मचारी की नही थी मिलिभगत।।

लाभार्थियों को सहायता दिलाने के नाम पर आरोपी करते थे उगाही।।

SSP उधमसिंघनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें से उठाया पर्दा।।