
उधमसिंघनगर पुलिस ने 12 घंटे से भी कम समय मे किया हत्याकांड का खुलासा।।
बचपन का दोस्त ही निकला मृतक दिनेश चंद का हत्यारा।।
भाभी से अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर की थी हत्या।।
मृतक ने आरोपी वीरेंद्र परिहार से अपनी भाभी से दूर रहने की कही थी बात।।
पुलिस के मुताबिक 29 जुलाई की रात बिरिया मझोल में दोनों ने बैठ कर साथ पी थी शराब।।
शराब पीने के दौरान ही मृतक दिनेश चंद ने आरोपी वीरेंद्र परिहार से की थी बात।।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही हिसार से लौटकर गांव आया था मृतक।।
उधमसिंघनगर पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी वीरेंद्र परिहार को किया अरेस्ट।।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचे को भी किया बरामद।।
SSP मंजुनाथ टीसी के द्वारा खुलासा करने वाली टीम को एक हजार ईनाम देने की घोषणा।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी