December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सहस्त्रधारा नदी में के तेज बहाव में बहने से दिल्ली के दो युवकों की मौत

पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा की नदी में डूबने से दो युवकों की मौत।।

नदी में नहाते वख्त अचानक तेज बहाव बढ़ने से बहे युवक।।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम।।

SDRF के जवानों ने युवकों की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन।।

घटना स्थल से 400 मीटर आगे बरामद हुए दोनों युवकों के शव।

दिल्ली सुल्तानपुर के रहने वाले है दोनों मृतक युवक इंद्रपाल और भूपिंदर।।

दोनों मृतक युवकों के शवों को भिजवाया गया मोर्चरी।।

राजपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा की है घटना।।