September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर युवक ने कार चढ़ाने का किया प्रयास,मुकदमा दर्ज

राजधानी देहरादून में आज एक बड़ा हादसा होते टल गया।।

ट्रैफिक संभाल रहे पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का किया प्रयास।।

दर्शनलाल चौक पर CPU कर्मी और दारोगा संभाल रहे थे ट्रैफिक।।

घंटा घर की तरफ से आ रही काले रंग की कार को सिग्नल पर रुकने का किया इशारा।।

बावजूद सिग्नल तोड़ कर भागने लगा कार चालक युवक।।

सीपीयू कर्मी जैदी ने कार चालक को रुकवाने का किया प्रयास।।

लेकिन पुलिस कर्मी को कार के आगे खड़ा देख युवक ने भगा दी गाड़ी।।

पुलिस कर्मी ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए नही छोड़ा बोनट वरना हो सकता था बड़ा हादसा।।

ये नजारा देख रहे दुपहिया वाहन चालकों ने कार चालक को घेर कर रुकवाई गाड़ी।।

पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले युवक की एकत्रित भीड़ ने की जमकर पिटाई।।

मौके पर मौजूद दारोगा संजीव त्यागी ने भीड़ से बचाई युवक की जान।।

आरोपी युवक को शहर कोतवाली पुलिस के किया हवाले मुकदमा दर्ज।।

जानकारी के मुताबिक कार में युवक के साथ सवार थी एक युवती।।

पटेलनगर ब्रह्मपुरी का रहने वाला है आरोपी चालक युवक शादाब।।

दोनों मसूरी से घूम कर वापस लौट रहे थे घर,लेकिन पुलिस को देख दौड़ाई कार।।

संदिग्ध प्रतीत होते हुए ही पुलिस के जवान ने भी दिया बहादुरी का परिचय।।