September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

केदारनाथ -तोशी त्रिजुगीनारायण पैदल मार्ग पर SDRF का रेस्क्यू अभियान

केदारनाथ -तोशी त्रिजुगीनारायण पैदल मार्ग पर SDRF का रेस्क्यू अभियान।।

त्रिजुगीनारायण से 8 किलोमीटर दूर जंगल मे भटके 11 श्रद्धालुओं की सूचना पर पहुंची SDRF।।

SDRF के जवानों के हौसले को सलाम 5 किलोमीटर दुर्गम चढ़ाई चढ़कर पहुंचे सोन नदी के पास।।

सोन नदी के पास पहुंच ड्रोन की मदद से SDRF ओ जवानों ने फंसे लोगों की तलाश।।

ड्रोन से नदी किनारे बैठे नजर आए दो श्रद्धालु जबकि 9 अन्य खुद से सकुशल वापस पहुंचे।।

अन्य दो को उफनती नदी और खड़ी पहाड़ी पर रास्ता बना सुरक्षित रेस्क्यू कर लाए SDRF के जवान।।

खड़ी पहाड़ी और उफनती नदी के बीच फंसे श्रद्धालुओं पर खत्म हो चुका था खाने पीने का सामान।।