SSP को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
अवैध रूप से संचालित हो रहे कॉल सेन्टर पर राजपुर थाना पुलिस की छापेमारी।।
चल रहे फर्जी कॉल सेंटर से 8 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
कॉल सेंटर में बनाए गए थे 100 केबिन शिफ्ट में युवक युवतियों करते थे कॉलिंग।।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4)/61 (1) बी/111 भारतीय न्याय संहिता में मुकदमा दर्ज।।
खुद को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर यू०एस०ए० और कनाडा के नागरिको के साथ करते हैं स्कैम।।
सिस्टम हैक होने की बात कह उसे ठीक करने के एवज में पॉप अप मैसेज भेज कर लिया जाता था उनके सिस्टमों का एक्सेस।।
USA में बैठी दूसरी टीम द्वारा पॉप अप मैसेज रन, लोगो से ऑनलाइन स्कैम कर कॉल सेन्टर संचालको को हवाला के माध्यम से भेजी जाती थी पेमंट।।
मौके से पुलिस टीम को 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 29 डेस्कटॉप, 05 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण हुए बरामद।।
देहरादून के आईटी पार्क में स्थित कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।
SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा टीम को 25 हजार का ईनाम।।
More Stories
ऊधमसिंहनगर में फिर पुलिस की बदमशों के साथ मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली अरेस्ट
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल