मध्य प्रदेश का अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में।।
कार शोरूमों में हुई नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी की गई नकदी, लैपटॉप अन्य सामान हुआ बरामद।।
गिरोह के सरगना द्वारा पूर्व में पटेलनगर के कार शोरूमों में चोरी की घटना को दिया गया था अजांम।।
कोर्ट में पेशी के लिये आया था दून,इसी दौरान अभियुक्त द्वारा रैकी कर 04 शोरूमों को घटना के लिये किया था टारगेट।।
पकड़े गए 4 आरोपियों में तीन मध्य्प्रदेश और एक गुजरात का है रहने वाला।।
गिरोह बनाकर देते हैं सभी वारदातों को अंजाम।।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा जेल।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां