युवक से मारपीट के वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान।।
बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटने वाले सिपाही सौरव कुमार को किया लाइन हाजिर।।
जानकारी के मुताबिक मारपीट का वायरल वीडियो 6 अगस्त के है।।
जब सभावाला पुल पर युवक की मोटरसाइकिल से सिपाही को लगी थी टक्कर।।
घायल हेड मोहर्रिर प्रदीप कुमार के आई कई चोटें,उपचार जारी।।
गुस्से में पुलिस कर्मी ने मोटरसाइकिल सवार की जमकर पिटाई।।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा युवक से मारपीट का वीडियो।।
सिपाही की हरकत से एक बार फिर मित्र पुलिस की हो रही फजीहत।।
सिपाही को लाइन हाजिर कर सीओ विकासनगर को सौंपी गई पूरे मामलें की जांच।।
सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला इलाके की है घटना।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां