September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने 12 घन्टे में किया वाहन चोरी का खुलासा,चोरी की गाड़ी सहित एक अरेस्ट

दून पुलिस ने 12 घन्टे में बरामद किया चोरी हुआ वाहन।।

रात के अंधेरे का फायदा उठा मैक्स वाहन चोरी करने वाला आरोपी भी अरेस्ट।।

चकराता का रहने वाला है आरोपी दीपुल सिंह।।

घर के बाहर खड़ी गाड़ी को अज्ञात चोर द्वारा कर लिया था चोरी।।

चोर की तलाश में पुलिस ने खंगाले आसपास और मुख्य मार्ग के CCTV।।

चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में SI वैभव गुप्ता, संदीप पंवार और दो अन्य कॉन्स्टेबल थे शामिल।।

पकड़े गए चोर को विकासनगर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।