खनन माफियाओं के हौसले बुलंद आखिर किसके संरक्षण में अवैध खनन।।
नून और टोंस नदी में रात ही नही दिन में भी हो रहा अवैध खनन।।
स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद अवैध खनन पर नही लग पा रही रोक।।
प्रदेश में सक्रिय निजी एजेंसी भी इन खनन माफियाओं के आगे नाकाम।।
खनन सामग्री से लदे ट्रेक्टर सड़कों पर भरते है तेज फर्राटा।।
पूर्व में भी हो चुके है कई सड़क हादसे,कई गंवा चुके है अपनी जान।।
अवैध खनन में चलने वाले अधिकतर चालक नौसिखिया बिना लाइसेंस के दौड़ा रहे ट्रेक्टर।।
सड़क पर चलने वाले स्थानीय लोगों को हरदम बना रहता है हादसे का खतरा।।
प्रेमनगर की टौंस,नून नदी और कैंट कोतवाली इलाके के मसंदावाला,जामुंवाला में धडल्ले से बेखौफ दौड़ रही अवैध खनन की गाड़ियां।।
जबकि मानसूनी सीजन में पूर्ण रूप से होता है खनन पर रोक।।
लेकिन इन खनन माफियाओं के लिए नही हैं कोई नियम या कानून।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां