January 14, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

महिला सुरक्षा को लेकर UDN पुलिस गंभीर,नाबालिग सहित दोनों बच्चियों को किया बरामद

महिला सुरक्षा को लेकर ऊधमसिंहनगर पुलिस गंभीर।।

ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से अपहृत हुई दो युवतियों को किया सुरक्षित बरामद।।

युवतियों की तलाश में UDN पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी।।

संदिग्धों की तलाश में SSP मंजुनाथ टीसी ने रवाना की थी अलग अलग टीमें।।

जम्मू से संदिग्ध को हिरासत में ले राजस्थान पहुंची थी पुलिस।।

राजस्थान के ईंट भट्ठे से संदिग्ध अरेस्ट बालिक और नाबालिक दोनों बरामद।।

मुकदमें में विक्की भारती, शिवम भारती और पंकज को किया अरेस्ट।।

SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।

दोनों युवतियों को सुरक्षित बरामद कर लाने वाली पुलिस टीम को नकद ईनाम की घोषणा।।