April 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

मामूली विवाद पर छोटे भाई ने ही चापड़ से बड़े भाई की गला रेत कर की थी हत्या

छोटे भाई ने बड़े भाई ह्रदय प्रकाश को उतारा था मौत के घाट।।

मामूली बात पर हुई कहासुनी को लेकर गला रेत कर की हत्या।।

कमरे में सौते वख्त चापड़ से गला रेत कर आत्महत्या दर्शाने का किया प्रयास।।

हत्या के बाद कमरे में गिरे खून के निशान और कपड़ो को लगा दिया था ठिकाने।।

कालसी पुलिस बारीकी से जांच कर पहुंची कातिल भाई तक।।

हत्यारोपी छोटे भाई लूदर प्रकाश को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

हत्या में इस्तेमाल चापड़ और खून से सने कपड़े पुलिस ने किए बरामद।।

कालसी के ग्राम भराया लखवाड़ में 9 अगस्त की थी घटना।।