March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

शहीद कैप्टन के पिता को बेटे की शहादत पर है गर्व,बस खुद से पहले बेटे के जाने का सता रहा गम

शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पिता ने बोला में बिल्कुल नही रोऊंगा।।।

मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन गम इस बात का है कि मेरे से पहले वो चला गया।।

अपने साथी पायलट की शादी में गोवा आने का किया था वायदा।।

गोवा से केरल अपने माता पिता को साथ लेकर देहरादून आने की कही थी बात।।

अपने माता पिता के एकलौते बेटे और दो बहनों के अकेले भाई थे शहीद कैप्टन दीपक सिंह।।

शहीद कैप्टन दीपक सिंह को बचपन से ही सेना में जाने का था जुनून ।।

पिता के मुताबिक उनके बेटे दीपक सिंह की भी दिली इच्छा आज पूरी हो गई है।।

बीती मई में ही हुई थी शहीद दीपक की छोटी बहन की शादी थी जिसमें वो शामिल हुए थे।।

शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब।।

शहीद कैपटन दीपक सिंह के पिता महेश सिंह ने भी पुलिस विभाग से हाल ही में लिया था VRS।।