शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पिता ने बोला में बिल्कुल नही रोऊंगा।।।
मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन गम इस बात का है कि मेरे से पहले वो चला गया।।
अपने साथी पायलट की शादी में गोवा आने का किया था वायदा।।
गोवा से केरल अपने माता पिता को साथ लेकर देहरादून आने की कही थी बात।।
अपने माता पिता के एकलौते बेटे और दो बहनों के अकेले भाई थे शहीद कैप्टन दीपक सिंह।।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह को बचपन से ही सेना में जाने का था जुनून ।।
पिता के मुताबिक उनके बेटे दीपक सिंह की भी दिली इच्छा आज पूरी हो गई है।।
बीती मई में ही हुई थी शहीद दीपक की छोटी बहन की शादी थी जिसमें वो शामिल हुए थे।।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब।।
शहीद कैपटन दीपक सिंह के पिता महेश सिंह ने भी पुलिस विभाग से हाल ही में लिया था VRS।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां