
शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पिता ने बोला में बिल्कुल नही रोऊंगा।।।
मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन गम इस बात का है कि मेरे से पहले वो चला गया।।
अपने साथी पायलट की शादी में गोवा आने का किया था वायदा।।
गोवा से केरल अपने माता पिता को साथ लेकर देहरादून आने की कही थी बात।।
अपने माता पिता के एकलौते बेटे और दो बहनों के अकेले भाई थे शहीद कैप्टन दीपक सिंह।।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह को बचपन से ही सेना में जाने का था जुनून ।।
पिता के मुताबिक उनके बेटे दीपक सिंह की भी दिली इच्छा आज पूरी हो गई है।।
बीती मई में ही हुई थी शहीद दीपक की छोटी बहन की शादी थी जिसमें वो शामिल हुए थे।।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब।।
शहीद कैपटन दीपक सिंह के पिता महेश सिंह ने भी पुलिस विभाग से हाल ही में लिया था VRS।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान