September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

शहर के नामी रेस्टुरेंट के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाने का मामला,दून पुलिस ने आरोपी स्वीपर को किया अरेस्ट

Oplus_131072

देहरादून के नामी रेस्टुरेंट(आनंदम) के बाथरूम में कैमरा लगे होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है रेस्टुरेंट के बाथरूम में कैमरा लगे होने का खुलासा तब हुआ जब बीते रोज गुरुवार रात का डिनर करने एक परिवार देहरादून के चकराता रोड स्थित आनंदम रेस्टुरेंट में खाना खाने पहुंचा था उस दौरान एक महिला वॉशरूम गई तो उसे बाथरूम की छत की सिललिंग में कुछ अलग से लगी हुई डिवाइस नजर आई महिला ने तुरंत इसकी जानकारी अपने पति को दी और बाथरूम में लगे कैमरे की फ़ोटो खींच ली लेकिन जब इसके बारे में रेस्टुरेंट के मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने सहयोग नही किया

रेस्टुरेंट में बैठे अन्य ग्राहक भी एकत्रित हो गए लेकिन मामला बढ़ता देख जब फिरसे बाथरूम चेक किया गया तब तक वहाँ से हिडन कैमरे को हटा दिया गया था फिलहाल इस सनसनीखेज प्रकरण में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर रेस्टुरेंट के ही एक स्वीपर को अरेस्ट कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है लेकिन इस प्रकरण ने नामी रेस्टुरेंट की अन्य खामियों को भी उजागर कर दिया है जोकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है नामी रेस्टुरेंट आनंदम के बाथरूम में कैमरा लगे होने की बात पता लगते ही रेस्टुरेंट में बैठे अन्य कस्टमर भी इकठ्ठा हो गए और देर रात तक रेस्टुरेंट में हंगामा चलता रहा

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्राथमिक जांच की तो बाथरूम में उस दौरान कोई कैमरा नही मिला क्योंकि उसे हंगामा होता देख हटा दिया गया था हालांकि रेस्टुरेंट के बाथरूम में कैमरे की खबर से शहर भर के उन तमाम लोगों में डर बन गया जो अक्सर इस रेस्टुरेंट में आया करते थे वही जिस महिला ने सबसे पहले बाथरूम में कैमरा लगा देखा उस महिला ने पूरी घटना के बारे में बताया कि हुए बवाल के बाद एक कर्मचारी का फोन भी पड़ा मिला था जिसे चेक किया गया तो उसकी गैलेरी को पूरी तरह से डिलीट किया जा चुका था वही जब बाथरूम के बाहर लगे CCTV दिखाने के लिए कहा गया तो मैनजर ने कैमरे खराब होने का हवाला देते हुए कैमरे चेक करवाने से इनकार कर दिया था लेकिन पुलिस के सामने जब कैमरे चेक किए गए तो उसमें सिर्फ जून तक कि ही रेकॉर्डिंग रेस्टुरेंट के कैमरों में मौजूद थी

(रेस्टुरेंट के बाथरूम में कैमरे की खबर पर निरीक्षण करने पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष)

रेस्टुरेंट के बाथरूम में कैमरे लगे होने की खबर पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी मौके पर पहुंची और पूरे रेस्टुरेंट का निरीक्षण भी किया जिसके बाद उन्होंने इस मामलें को बेहद गंभीर बताते जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच करवाने की बात कही है इसके साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामलें को गंभीर बताया है

(रेस्टुरेंट मालिक ने भी जताई शर्मिंदगी कहा हमे इस बारे में नही थी जानकारी)

वही रेस्टुरेंट मालिक आनंद गुप्ता से जब पूरे प्रकरण पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने घटना पर शर्मिंदगी जाहिर की तो रेस्टुरेंट के सीसीटीवी खराब होने की बात कही हालांकि सवाल ये भी उठ रहे है कि शहर के नामी मिठाई व्यापारी के रेस्टुरेंट में पिछले 2 महीनों से कैमरे खराब पड़े है और उन्होंने उसे ठीक करवाने की जहमत तक नही उठाई जो अपने आप मे ही कई सवालों को जन्म दे रहा है पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्वीपर को अरेस्ट कर लिया है एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्वीपर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसने खुद ये बताया है कि उसके द्वारा ही बाथरूम में मोबाइल सेट किया गया था इसीलिए आरोपी के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है मामलें में जांच चल रही है अगर कोई सबूत साक्ष्य सामने आएंगे तो उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा