कोलकाता की घटना को लेकर देश भर में रोष के बीच एक और घटना आई सामने।।
इंसानियत फिर हुई शर्मसार, बस में किशीरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने।।
देहरादून के ISBT में हैवानों ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार।।
13 अगस्त को CWC ने किशोरी को ISBT के पास से बदहवास हालात में किया था रेस्क्यू।।
घटना की जानकारी मिलते ही एक्शन में नजर आई दून पुलिस मुकदमा दर्ज।।
दून पुलिस ने मामलें में कुछ संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।।
CWC की रिपोर्ट में किशोरी के साथ दुष्कर्म का किया गया जिक्र।।
11 अगस्त को उसके बहन जीजा ने घर से निकाल दिया तो पहुंची दिल्ली और दिल्ली से मुरादाबाद।।
12 अगस्त को देर रात युवती मुरादाबाद से पहुंची थी देहरादून।।
पंजाब की रहने वाली बताई जा रही पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी।।
जानकारी के मुताबिक किशोरी के माता पिता की हो चुकी है मौत,बहन जीजा के साथ रहती थी पीड़िता।।
सामूहिक दुष्कर्म में ड्राइवर कंडक्टर सहित 6 आरोपी हुए चिंहित।।
देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां