कोलकाता की घटना को लेकर देश भर में रोष के बीच एक और घटना आई सामने।।
इंसानियत फिर हुई शर्मसार, बस में किशीरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने।।
देहरादून के ISBT में हैवानों ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार।।
13 अगस्त को CWC ने किशोरी को ISBT के पास से बदहवास हालात में किया था रेस्क्यू।।
घटना की जानकारी मिलते ही एक्शन में नजर आई दून पुलिस मुकदमा दर्ज।।
दून पुलिस ने मामलें में कुछ संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।।
CWC की रिपोर्ट में किशोरी के साथ दुष्कर्म का किया गया जिक्र।।
11 अगस्त को उसके बहन जीजा ने घर से निकाल दिया तो पहुंची दिल्ली और दिल्ली से मुरादाबाद।।
12 अगस्त को देर रात युवती मुरादाबाद से पहुंची थी देहरादून।।
पंजाब की रहने वाली बताई जा रही पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी।।
जानकारी के मुताबिक किशोरी के माता पिता की हो चुकी है मौत,बहन जीजा के साथ रहती थी पीड़िता।।
सामूहिक दुष्कर्म में ड्राइवर कंडक्टर सहित 6 आरोपी हुए चिंहित।।
देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट