
कार में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी।।
सड़क किनारे खड़ी कार से पुरुष और महिला का शव बरामद।।
सूचना मिलते ही SP सिटी सहित मौके पहुंची राजपुर थाना पुलिस।।
फोरेंसिक टीम ने भी कार से लिए फिंगरप्रिंट।।
काठ बंगला के रहने वाले थे 45 वर्षीय महिला माहेश्वरी और 50 वर्षीय पुरुष राजेश साहू।।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक शराब पीने का था आदि बंद कार में दम घुटने की जताई जा रही आशंका।।
दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पीएम रिपोर्ट का इंतजार।।
राजपुर थाना क्षेत्र के नागल वाली रोड पर खड़ी कार से बरामद हुए शव।।
More Stories
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार