March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

24 घंटे में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने आईटीआई इलाके में हुई हत्या का किया खुलासा

24 घंटे में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने आईटीआई इलाके में हुई हत्या का किया खुलासा।।

दोस्तों ने ही पैसों के लेनदेन के चलते की थी शशांक डोभाल की हत्या।।

शिखर सक्सैना और दीपक यादव को UDN पुलिस ने किया अरेस्ट।।

शिखर सक्सैना और दीपक ने शशांक डोभाल को नीचे खाली प्लाट में धक्का दे दिया।।

प्लाट में भरा पानी पेट मे भरने से हुई शशांक की मौत।।

शव के पास खड़ी मिली कार से हत्या आरोपियों तक पहुंची पुलिस।।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा कार का टायर कीचड़ में फसने की वजह से कार छोड़ गए थे हत्यारोपी।।

वही हत्यारोपियों ने शमसान घाट के पास छिपाया था मृतक का फोन।।