December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक इस छोटी सी बात पर जान देने की दे रहा था धमकी

क्या जान से ज्यादा फोन की है कीमती ?

फोन खोने पर युवक चढ़ा दून मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर।।

चौथी मंजिल पर चढ़कर फोन लाने की मांग करते हुए कूदने की देने लगा धमकी।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड।।

युवक को नीचे उतारने का किया गया प्रयास।।

लेकिन जिद पर अड़ा युवक फोन न मिलने पर ऊपर से कूद जान देने की देता रहा धमकी।।

कड़ी मसक्कत के बाद समझा बुझा कर युवक को उतारा गया नीचे।।

पुलिस के मुताबिक यूपी के लखीमपुर खीरी से घूमने आया था युवक।।

रेलवे सटेशन पर युवक हर्ष उर्फ तुषार की बिगड़ी थी तबियत।।

राह चलते व्यक्ति ने युवक के फोन से ही 108 एम्बुलेंस को दी थी सूचना।।

सूचना देने वाले व्यक्ति पर ही मोबाइल साथ लेजाने की आशंका।।

कोतवाली पुलिस ने 151 में कार्यवाही करते हुए मानसिक रूप से बीमार युवक को करवाया अस्पताल में भर्ती।।

शहर कोतवाली क्षेत्र के दून मेडिकल कॉलेज की है घटना।।