February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

तस्लीम जहां मर्डर केस में गठित SIT को मिला अहम सबूत, बरेली के व्यक्ति से मोबाईल बरामद

तस्लीम जहां मर्डर केस में SIT को मिला एक और अहम सबूत।।

मर्डर केस में साक्ष्य जुटाने में लगी SIT को मिला मृतका का मोबाइल फोन।।

हत्याकांड के आरोपी ने बरेली निवासी अपने दोस्त को दिया था मृतका का फोन।।

8 अगस्त को डिंबड़ीबा में मृतक महिला का पड़ा मिला था कंकाल।।

उधमसिंघनगर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पूर्व में ही दर्ज कर ली थी गुमशुदगी।।

SIT ने बरेली निवासी बिहारी लाल नाम के व्यक्ति से बरामद किया मोबाइल फोन।।

UDN पुलिस ने बिहारी लाल को किया अरेस्ट मृतका का फोन भी बरामद।।

SSP मंजुनाथ टीसी ने पूरे मामलें का खुलासा करते हुए दी जानकारी।।