January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार के अभिनव देशवाल ने किया धमाल इस चैंपियनशिप में तीन सिल्वर मेडल जीत देश प्रदेश का नाम किया रोशन

डेफलम्पिक खेल में हरिद्वार के अभिनव देशवाल ने किया धमाल।।

अपने देश ही नही प्रदेश और गॉंव का नाम भी किया रोशन।।

जर्मनी में हुए वर्ल्ड डेफ्लिम्पिक शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में जीते 3 मेडल।।

एक सिल्वर मेडल सिंगल इवेंट,सिल्वर मिक्स डबल्स इवेंट और सिल्वर टीम इवेंट में।।

अभी दो इवेंट बाकी हैं उम्मीद जताई जा रही है कि अभिनव देसवाल इसमें भी कर सकते हैं धमाल।।

पूर्व में हुए डेफ्लिम्पिक में भी अभिनव देसवाल जीत कर लाए थे गोल्ड मेडल।।

जिला हरिद्वार में रुड़की के ओम विहार में रहते है अभिनव देसवाल।।

पिता मनोज देशवाल रुड़की में चलाते है कोचिंग सेंटर।।