राजधानी देहरादून के इस इलाके में फिर गुलदार की दस्तक से दहसत।।
कल शाम सड़क किनारे चहल कदमी करते देखा गया गुलदार।।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना।।
सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया अलर्ट।।
गुलदार नजर आने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील।।
अंधेरे में सावधानी बरतते हुए घरों में रहने की अपील।।
बरसात में सड़क किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियों के चलते बढ़ा खतरा।।
एक महीने पहले भी इसी इलाके में नजर आया था गुलदार।।
जामुंवाला स्थित घर के अंदर से उठा ले गया था दो जानवर।।
बीते रोज फिर एक पालतू कुत्ते को गुलदार ने बनाया निशाना।।
पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए दहसत में स्थानीय परिवार।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां