उत्तराखंड STF और बिहार STF की संयुक्त कार्यवाही।।
11 हत्या करने वाला 2 लाख का ईनामी आया कानून के शिकंजे में।।
आरोपी रंजीत चौधरी पर लूट, हत्या,रंगदारी और बलवा में दर्ज हैं 27 मुकदमे।।
SSP STF ने कहा कि उत्तराखंड को नही बनने दिया जाएगा अपराधियों की शरणस्थली।।
दो साल पहले रनिया थाने के बाहर खनन व्यवसायी की गोली मारकर की थी हत्या।।
हत्या करने के बाद से आरोपी रंजीत लगातार चल रहा था फरार।।
उत्तराखंड और बिहार STF ने पौड़ी के लक्ष्मण झूला इलाके से किया अरेस्ट।।
पिता और भाई की हत्या करने वालों को उतारा मौत के घाट फिर बना प्रोफेशनल कातिल।।
लोगों से सुपारी लेकर बना सुपारी किलर।।
ईनामी रंजीत फिरौती के लिए भी करता था अपहरण।।
2 लाख के ईनामी की तलाश में बिहार पुलिस ने फांक चुकी कई शहरों की धूल।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले