December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

फर्जी MBBS डिग्री बनाकर नौकरी पाने वाले ईनामी को दून पुलिस ने किया अरेस्ट

एसएसपी देहरादून की लीडरशिप में दून पुलिस को मिली एक और सफलता।।

पिछले 3 सालों से फरार चल रहा 5000/- का ईनामी अनिल कुमार।।

फर्जी MBBS डिग्री धारक को दून पुलिस ने करनाल हरियाणा से किया गिरफ्तार।।

आरोपी द्वारा फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनाकर राजकीय चिकित्सालय में प्राप्त की थी नौकरी।।

उत्तराखंड मेडिकल कॉउन्सिल द्वारा वर्ष 2021 में थाना रायपुर में दर्ज कराया था मुकदमा।।

मुकदमे के बाद से ही आरोपी चल रहा था फरार।।

पुलिस द्वारा पूर्व में न्यायालय से संपत्ति की करवाई थी कुर्की।।

एसएसपी देहरादून द्वारा आरोपी पर 5000/- ₹ का ईनाम किया गया था घोषित।।