December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन को मठाधीश और महामंडलेश्वर की दीक्षा देने के मामलें में शासन ने गठित की जाँच टीम

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को दीक्षा देने का मामला।।

मामलें में शासन स्तर से विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने गठित की जांच टीम।।

अपर महानिरीक्षक,कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को किया जांच अधिकारी नामित।।

जाँच टीम मामलें कुख्यात को दीक्षा देने की तह तक जाकर सौंपेगी एक सप्ताह में रिपोर्ट।।

जेल में दीक्षा देने और दिलवाने में किन किन लोगों की सय पर हो सका कि जा रही जाँच।।

कुख्यात प्रकाश पांडे उर्फ पीपी से पैसा लेकर मठाधीश और महामंडलेश्वर बनाने की बात आई सामने।।

आपको बता दें कि जूना अखाड़ा भी इस मामलें में अपने स्तर से कर रहा पड़ताल।।

जिन संतो ने मठाधीश महामंडलेश्वर बनाने की करवाई की उन संतो को अखाड़े से बाहर किया जाएगा।।