December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम की सख्ती का नही कोई असर यहाँ तय समय सीमा के बाद भी शराब की बिक्री

देहरादून ऋषिकेश के बाद अब हरिद्वार से सामने आई तस्वीरें।।

तय समय के बाद भी देर रात तक शराब की दुकानों से बिक्री जारी।।

शटर बंद होने के बाद छोटी खिड़की से शराब बेचते नजर आ रहे दुकानदार।।

ये तस्वीरें रुड़की के मालवीय चौक पर स्थित शराब की दुकान की है।।

रात 11 बजे के बाद शटर बंद होने के बावजूद छोटी खिड़की से शराब बिकती नजर आ रही है।।

कई बार शिकायत के बावजूद आंख बंद कर बैठा आबकारी विभाग।।

जिम्मेदार अधिकारियों के दावों से नही मेल खा रही जमीनी हकीकत।।

सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बावजूद अधिकारी लापरवाह।।

शराब की दुकानों के बाहर बनी छोटी खिड़की का क्या है राज।।

आम जनता तो समझ गई पर आखिर कब समझेंगे अधिकारी।।