December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

SSP के निर्देशों पर सत्यापन अभियान तेज होटल स्वामी, राफ्टिंग संचालकों से गोष्ठी

SSP के निर्देशों पर सत्यापन अभियान तेज होटल स्वामी, राफ्टिंग संचालकों से गोष्ठी।।

होटल और राफ्टिंग में काम करने वाले कर्मचारियों का शतप्रतिशत सत्यापन करवाने के निर्देश।।

1-थाना क्षेत्र के समस्त होटल संचालकों तथा स्वामियों को अपने होटल में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु अवगत कराया कराएगा।

2- होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन शत प्रतिशत कराया जाए।

3- होटल में आने वाले गेस्ट की विजिटर रजिस्टर में पूर्ण प्रविष्टियां अंकित कराए जाने हेतु अवगत कराया गया है।

4- होटल में आने वाले विदेशियों की सूचना (form C) समय से स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा पुलिस थाना को दिए जाने हेतु अवगत कराया गया ।

5- होटल संचालकों को होटल में मादक पदार्थों का सेवन तथा अवैध गतिविधि न कराए जाने हेतु अवगत कराया गया

6- थाना क्षेत्र के किसी होटल में घटना कोई घटना घटित होने पर सूचना तत्काल थाने पर दिए जाने हेतु अवगत कराया।

7- राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट की सूची तथा कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराए जाने तथा राफ्टिंग गाइड और हेल्पर का शत प्रतिशत सत्यापन करवाने के निर्देश।

8- राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट संचालन के समय गाइडों तथा हेल्परों को मादक द्रव्यों का सेवन न किए जाने की हिदायत दी गई।

9- राफ्टिंग संचालन में संचालकों को प्रशिक्षित गाइड व हेल्पर को रखने भी की हिदायत की गई।

10- राफ्ट संचालकों को स्टार्टिंग पॉइंट/एंडिंग पॉइंट से राफ्ट का संचालन हेतु अवगत कराया गया।

11- निर्माणधीन होटल में कार्यरत ठेकेदार/ मजदूरों का सत्यापन कराए जाने की होटल स्वामियों को हिदायत की गई।