December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने किया मुनिकीरेती कोतवाली क्षेत्र का निरीक्षण

SP टिहरी आयुष अग्रवाल ने किया मुनिकीरेती क्षेत्र का निरीक्षण।।

चौकी ढालवाला,कैलाश गेट,तपोवन,भद्रकाली,साइबर सेल,SOG,कंट्रोल रूम सहित घाटों का निरीक्षण।।

तो वही कर्मचारियों के बैरिक का निरीक्षण कर भोजन की व्यवस्था के बारे में ली जानकारी।।

NCRB, ITSSO, NDSO, सीएम पोर्टल,CRI-MACK सहीत सभी पोर्टलों अपडेट रहने के निर्देश।।

वही तमाम प्रकार की आने वाली शिकायतों का तय समय में निस्तारण के दिए निर्देश।।

साथ ही पहाड़ों पर सड़क हादसों में कमी लाने के लिए रात के समय यात्रा न करने की अपील।।

बरसात के दौरान अलर्ट मोड़ में रहते हुए भूस्खलन सड़क बंद होने पर करें क्विक रेस्पॉन्स।।

SP टिहरी के निरीक्षण के दौरान सीओ नरेंद्र नगर,इंस्पेक्टर मुनिकीरेती मौजूद रहे