December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

नशा तस्करों पर UDN पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही स्मैक और गांजे के साथ 4 नशा तस्कर अरेस्ट

ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।।

नशा तस्करों पर UDN पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही स्मैक और गांजे के साथ 4 नशा तस्कर अरेस्ट।।

105.76 ग्राम स्मैक के साथ 2 नशा तस्कर अरेस्ट।।

लगभग 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक हुई बरामद।।

लांबाखेड़ा इलाके में चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से स्मैक बरामद।।

नशा तस्करों में नसीम यूपी के रामपुर और गोपाल गदरपुर का है रहने वाला।।

तो वही चैकिंग के दौरान कार सवारों से भारी मात्रा में गांजे की खेप बरामद।।

कार सवार मुकेश और श्रवण से 47.998 किलोग्राम गांजा बरामद।।

जानकारी के मुताबिक दीपक गायन नाम के तस्कर ने उड़ीसा से मंगवाई थी खेप।।

नशा तस्कर सस्ते में गांजे की खेप मंगवा कर आसपास के इलाकों में करता है सप्लाई।।

UDN पुलिस को अब दीपक गायन की तलाश जल्द होगा सलाखों के पीछे।।

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया श्रवण नाम के तस्कर पूर्व में हाँथी दांत की तस्करी में जा चुका है जेल।।

पुलिस मिली जानकारी पर जुटा रही नशा तस्करों की कड़ियाँ।।

नशे पर लगाम लगाने के लिए SSP मणिकांत मिश्रा के दिए कड़े निर्देश।।