October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सर्राफा व्यापारी से डकैती का खुलासा करने वाली हरिद्वार पुलिस को DGP ने 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा

सर्राफा व्यापारी से डकैती का खुलासा करने वाली हरिद्वार पुलिस DGP ने 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा।।

DGP अभिनव कुमार ने कहा डकैती का खुलासा पुलिस की थी पहली प्राथमिकता।।

1 सितंबर को हुई घटना के बाद से हरिद्वार पुलिस ने की कड़ी मेहनत।।

दिल्ली,यूपी पुलिस से भी उत्तराखंड पुलिस ने ली मदद।।

एक एनकाउंटर में ढेर दो अरेस्ट डकैती में शामिल अन्य की तलाश में जुटी पुलिस टीमें।।

जल्द बदमशों को पहुंचाया जाएगा सलाखों के पीछे।।

DGP ने बेहतरीन काम करने वाली टीम को सम्मानित कर बढ़ाया फोर्स का मनोबल।।

पिस्तौल का जवाब पिस्तौल से देने को तैयार उत्तराखंड पुलिस।।

डकैती की घटना का खुलासा करने वाली टीम को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलवाने के करेंगे प्रयास।।