बालाजी ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से बहादराबाद इलाके में हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गंभीर घायल हो गया । जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में पुलिस जुटी रही जबकि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है
आपको बता दें कि ये वही बदमाश हैं जिन्होंने बीते एक सितंबर को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से हरिद्वार पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में बदमशों की तलाश कर रही थी।
वही रविवार देर शाम बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस को कुछ बदमाशों के बारे में सूचना मिली।पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा । लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही SSP प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला सहित जिले के तमाम अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ SSP ने मुठभेड़ की जानकारी लेते हुए जहाँ रात भर कॉम्बिंग की गई तो घायल बदमश को अस्पताल पहुंचाया गया।वही SSP प्रमेन्द्र डोभाल के मुताबिक मृतक बदमाश की पहचान हो चुकी है। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि वह बालाजी ज्वैलर्स शोरूम के डकैती में शामिल था।
More Stories
त्यौहारी सीजन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने खुद पैदल गस्त पर नजर आए SSP
RTI क्लब द्वारा आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने किया प्रतिभाग
सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सभी ऑनलाइन वेबसाइटें सोमवार तक सुचारू करने के दिए निर्देश