
नैनीताल पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा।।
गिरोह के 6 सदस्य अरेस्ट एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकलें भी बरामद।।
चोरी की मोटरसाइकलों से ही दूसरी वारदातों को देते थे अंजाम।।
नंबर प्लेट बदलकर अलग अलग कई घटनाओं को दे चुके अंजाम ।।
नैनीताल,हल्द्वानी,रामनगर,रुद्रपुर,किच्छा,पंतनगर के इलाकों को करते थे चिंहित।।
मौका देखते ही मोटरसाइकिल को चोरी कर जंगल,पार्किंग और सुनसान जगह लगाते थे ठिकाने।।
SP सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF