April 20, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां

शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर शहर भर की दुकानों पर छापेमारी।।

डीएम सविन बंसल के आदेशों पर ताबड़तोड़ छापेमारी।।

खुद डीएम सविन बंसल भी उतरे मैदान में की छापेमारी।

डीएम को मिली शिकायत छापेमारी के दौरान पाई गई सही।।

ओवर रेटिंग करने वाले सभी शराब दुकान संचालकों पर चलानी कार्यवाही।।

एक नही दो नही तीन भी नही शहर के तकरीबन सभी दुकानों पर मिली ओवर रेटिंग।।

डीएम ने खुद जाकर शिकायत की जानी हकीकत।।

हर बोतल पर 10 से 20 रुपए की मिली ओवर रेटिंग।।

ओवर रेटिंग के अलावा भी शराब की दुकानों पर मिली कई अनियमितताएं।।

डीएम की छापेमारी ने खोली आबकारी विभागा की कारगुजारी।।

आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल।।