December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कलयुगी बाप ने नशे में अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट अरेस्ट

कलयुगी बाप ने बेटे को उतारा मौत के घाट।।

सर पर पतीले से हमला कर की अपने बड़े बेटे की हत्या।।

हत्या के बाद घर के आंगन में ही शव ठिकाने लगाने के लिए खोदा गड्ढा।।

तीनों भाइयों में सबसे बड़ा बेटा था विवेक।।

विवेक की चाची के पूछने पर हत्यारे पिता ने बताई हत्या करने की बात।।

बेटे का शव गड्ढा में दबाने के लिए ही आंगन में खोद रहा था गड्ढा।।

चाची ने पुलिस चौकी पहुंच कर दी हत्या की सूचना।।

मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को किया अरेस्ट शव बरामद।।

पाँच साल पहले बच्चों की माँ घर छोड़ कर चली गई थी।।

तब से तीनों लड़के काशीपुर अनाथ आश्रम में रहकर करते थे पढ़ाई।।

हालांकि पिता ने बेटे की हत्या किन कारणों से की इसके लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।।

ऊधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली सुल्तानपुर पट्टी की है घटना।।