December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

साइबर अपराध पर उत्तराखंड STF का बड़ा प्रहार,विदेशों में सिम भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़

साइबर अपराध के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही।।

फर्जी सिम कार्ड की मदद से शातिर ठग देते थे साइबर अपराधों को अंजाम।।

उत्तराखंड STF ने गीरोह से फर्जी 2 हजार सिम किए बराम।।

शातिरों द्वारा विदेश जा चुके 20 हजार सिम कार्ड।।

सरकारी योजनाओं के नाम पर ये गिरोह सिम कार्ड को करवाता था एक्टिवेट।।

फर्जी सिम के नम्बरों पर व्हाट्सएप संचालित करते है तरह-तरह की साइबर अपराध।।

उत्तराखंड सहित पूरे देश भर में 35 FIR हो चुकी है दर्ज।।

थाईलैंड मलेशिया कंबोडिया चीन के साथ अन्य देशों में बैठे साइबर क्रिमिनल सिम कार्ड की मदद से साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को देते हैं अंजाम ।।

IG नीलेश भरणे और SSP एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।