December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बैंक से ज्यादा ब्याज मिलने का लालच देकर आरडी एफडी खुलवाने वाले 2 आरोपी अरेस्ट

एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर खून पसीने की कमाई लूटने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश।।

जनसंचय निधि लिमिटेड कंपन खोलकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला।।

स्थानीय लोगों को बैंक से ज्यादा ब्याज देने का लालच दे खुलवाए खाते।।

अधिक ब्याज का लालच दे तकरीबन 100 लोगों की खुलवाई आरडी/एफडी।।

आरडी,एफडी का समय पूरा होने पर पैसा देने में करने लगे टालमटोल।।

शातिरों के द्वारा आरडी,एफडी करवाने वालों को थमाए फर्जी बॉन्ड।।

लोगों के द्वारा पैसा वापस मांगने पर कार्यालय बंद कर हो गए थे फरार।।

टिहरी के मसूरी रोड पर 2017 में शातिर आरोपियों ने खोला था अपना कार्यालय।।

मुकदमे में जांच के दौरान सामने आए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को मिली सफलता।।

टिहरी पुलिस ने देहरादून के ISBT के पास से दो आरोपियों को किया अरेस्ट।।

प्रदीप स्युआल और धनीराम चमोली नाम के दो आरोपी अरेस्ट।।

पीड़ितों की शिकायत पर टिहरी के हिंडोलाखाल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।।