December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अब यहाँ सतर्कता टीम ने 30 हजार रिश्वत लेते रिश्वतखोर अधिकारी को किया गिरफ्तार

अब यहाँ रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार।।

सतर्कता विभाग की टीम ने 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हांथो अरेस्ट।।

शराब ठेकेदार को निकासी पास न होने का डर दिखा कर मांगी जा रही थी रिश्वत।।

बोईताल में स्थित सब दुकान की निकासी करने के एवज में मांगी जा रही थी रिश्वत।।

चमोली के कर्णप्रयाग में तैनात है आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह अरेस्ट।।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता विभाग ने किया ट्रैप।।

आबकारी निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद आवास और चल अचल संपत्ति खंगाल रही सतर्कता टीम।।

ट्रैप करने वाली सतर्कता टीम को निदेशक के द्वारा नकद ईनाम की घोषणा।।