December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अन्तरराज्जीय साईबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

अन्तरराज्जीय साईबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़।।

50 लाख की लॉटरी निकलने का लालच देकर दिया था झाँसा।।

20 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले 02 शातिर आरोपी अमन और ईशान को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

आरोपियों द्वारा लॉटरी और अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर लोगो को लिंक भेजकर की जाती थी ठगी।।

गिरोह के तीसरा सदस्य जबलपुर व बिहार में बैठकर पूरी ठगी को देता है अंजाम।।

गिरोह के तीसरे सदस्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को गैर प्रान्त रवाना।