December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड STF की नशा तस्करों पर कमर तोड़ कार्यवाही 95 लाख की स्मैक के साथ 3 अरेस्ट

उत्तराखंड STF की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।।

SSP एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशों पर नशा तस्करों पर कसता शिकंजा।।

95 लाख कीमत की 319 ग्राम स्मैक के साथ 3 नशा तस्कर अरेस्ट।।

हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन क्षेत्र से ANTF ने धरे तीन नशा तस्कर।।

बरेली से हरिद्वार में सप्लाई के लिए लेकर आए थे स्मैक।।

शहजाद,आजाद और रईस नाम के तीन नशा तस्कर अरेस्ट।।

शहजाद पूर्व में भी नशा तस्करी के आरोप में जा चुका है जेल।।

जबकि 20 वर्षीय आजाद और रईस का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास।।

बरेली के नशा तस्कर का नाम आया सामने STF तलाश में जुटी।।

SSP एसटीएफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी मामलें की जानकारी।।

नशा तस्करों को पकड़ने वाली इंस्पेक्टर नीरज चौधरी की टीम को नकद ईनाम की घोषणा।।