December 6, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अब मसूरी में चाय वाले के द्वारा थूकने का वीडियो वायरल मुकदमा दर्ज

देहरादून के बाद अब मसूरी का वीडियो वायरल।।

मसूरी में चाय के बरतन में थूकने का वीडियो वायरल।।

वायरल वीडियो का SSP अजय सिंह ने लिया संज्ञान।।

चाय के बरतन में थूकने वाले युवकों पर मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज।।

पर्यटक स्थल मसूरी के चायवाले का वीडियो वायरल।।

एक आरोपी को किया अरेस्ट दूसरा फरार तलाश में जुटी पुलिस।।

मसूरी घूमने गए पर्यटक के द्वारा वीडियो बनाते वख्त हुआ रिकॉर्ड।।

रायपुर निवासी हिंमाशु बिश्नोई की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा।।

29 सितंबर सुबह 6:30 बजे मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर शिकायतकर्ता गया था चाय पीने।।

मसूरी कोतवाली में 196(1)B,274,299,351 और 352 कि धाराओं में मुकदमा दर्ज।।